नहीं रहे सेनानी लहरी प्रसाद शाही, पीएम मोदी ने पूछा था देश का हाल
उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाध्यक्ष व ग्राम बदुरांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लहरी प्रसाद शाही का बुधवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। अभी हाल ही में देश के 73वें स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में देश के कुछ चुनिंदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया गया था जिसमें लहरी प्रसाद शाही को भी सम्मानित किया गया था।
उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके पुत्र संजय शाही हैं, उन्होंने बताया कि अचानक सुबह उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कसया लेकर गए, जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई।...
फोटो - http://v.duta.us/jase7QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/oM1akwAA