पीएम✍️ मोदी को चिट्ठी लिखने वालीं 49 मशहूर 👥हस्तियों को राहत
देश के उन 49 बुद्धिजीवी लोगों, जिनके खिलाफ मुजफ्फरपुर के एक कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, के लिए अब एक अच्छी खबर आई है। बिहार पुलिस ने इस मामले को असत्य पाया है। इस केस का सुपरवीजन खुद मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुशवाहा ने किया।
उन्होंने इस पूरे मामले को तथ्यहीन, आधारहीन, साक्ष्यविहीन और दुर्भावनापूर्ण बताया है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले के शिकायतकर्ता सुधीर ओझा के खिलाफ आईपीसी के धारा 182/211 के तहत कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है।
हालांकि स्थानीय पुलिस को अगले महीने तक अपनी जांच के बारे में कोर्ट को अवगत कराने का आदेश दिया गया था। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि इस मामले में किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द मामले का पर्यवेक्षण करवाया।निश्चित रूप से इस खबर के बाद इस मामले में प्रभावित सभी लोग राहत की सांस लेंगे। हालांकि सुधीर ओझा के अधिकांश मामलों का यही हश्र होता है।
यहां पढे़ं पूरी खबर -http://v.duta.us/lXoFpQAA