पंचायत चुनाव : 21 अक्टूबर को रिजल्ट बताएगा कौन विधायक कितना दमदार ?
देहरादून. उत्तराखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) चल रहे हैं. 5 अक्टूबर को पहले राउंड की वोटिंग (Voting) हो चुकी है. अब तैयारी 11 और 16 अक्टूबर को होने वाले दूसरे और तीसरे राउंड के चुनाव की चल रही है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने में जुटे हैं ताकि पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहे. बीजेपी के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं तो कांग्रेस ने भी अपने हर कार्यकर्ता को काम में लगा रखा है. 2022 में होनेवाले विधानसभा के चुनाव की दृष्टि से यह पंचायत चुनाव हर उस विधायक के लिए महत्वपूर्ण है जिसके क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं....
फोटो - http://v.duta.us/a_PPBwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/NoLPEAAA