पटना में जलजमाव की समस्या पर Pil दायर करेंगे पप्पू यादव, पूछा-10 साल में कहां गए 29 हजार करोड़?
पटना. बाढ़ और जलजमाव ( Flood and Water Logging) से जूझ रही बिहार की राजनीति पटना के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) के कुछ हिस्सों, गोला रोड (Gola Road) और कुछ अन्य निचले इलाकों में अब भी हालात मुश्किल भरे हैं. इस मुद्दे पर राज्य सरकार (State Government) पर जहां विपक्ष हमलावर है वहीं, सत्ताधारी गठबंधन के भीतर भी सियासी तलवार खिंची हुई है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना में हुए जलजमाव पर जनहित याचिका (PIL) दायर करने की बात कही है. पूर्णिया में न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों एक दूसरे को गाली देने में लगे हैं जबकि पटना की जनता मर रही है....
फोटो - http://v.duta.us/hP2vgQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hinVzwAA