पैठपड़ाव के सुमित सर्वश्रेष्ठ राम, काठगोदाम की पिंकी सर्वश्रेष्ठ सीता
हल्द्वानी। रामलीला परंपरा के अनाम कलाकारों को उनके हक की पहचान दिलाने की हमारी मुहिम के तहत सर्वश्रेष्ठ राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण के चयन के लिए पाठकों ने बंपर मतदान किया। हमारी ज्यूरी ने भी रामलीलाओं को देखकर गुण-दोष के आधार पर राय रखी। ज्यूरी की राय और वोटिंग के आधार पर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव (रामनगर) के राम के पात्र सुमित लोहनी को सर्वश्रेष्ठ राम चुना गया। गोरक्ष बाल रामलीला कमेटी नईबस्ती काठगोदाम की सीता की पात्र पिंकी आर्य को सर्वश्रेष्ठ सीता चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मण के लिए ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी ऊंचापुल के पात्र कौशल ढौडियाल दर्शकों और ज्यूरी की समवेत पसंद रहे। युवा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति शीशमहल के गोपाल तिवारी सर्वश्रेष्ठ हनुमान और श्री रामलीला अभिनय कमेटी पीरूमदारा के रावण के पात्र सुशील जोशी को सर्वश्रेष्ठ रावण चुना गया है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/eUI_UgAA