पेड़ काटने के मामले में डीएफओ के निर्देश पर जांच शुरू
मां भगवती मंदिर देघाट में मंदिर समिति की ओर से काटे गए वट वृक्ष और तीन आम के पेड़ को लेकर जांच शुरू हो गई है। अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने आरओ मोहन राम को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन सिंह मैठानी के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है।
मालूम हो शनिवार पांच अक्तूबर को पंचायत चुनाव की वोटिंग के दिन देघाट में मां भगवती मंदिर परिसर के अंदर हरे विशाल वट वृक्ष और तीन आम के सूखे पेड़ों पर मंदिर समिति की ओर से आरी चला दी गई थी। लोगों ने जब इसकी शिकायत डीएफओ को की तो डीएफओ ने आरओ को वन संरक्षण 1976 के तहत मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन सिंह मैठानी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/YHJUMQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mgKMcAAA