पढ़े, ५२ फीट ऊंचा और ढाई टन वजनी रावण दो मिनट में हुआ ढेर
बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार शाम को स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले शानदार आतिशबाजी की गई जिससे पूरा आसमान रंगीन हो गया। इसी बीच राम-रावण युद्घ का मंचन किया गया। इसके बाद भगवान राम ने अग्निबाण चलाया और देखते ही देखते ५२ फीट ऊंचा और ढाई टन वजनी रावण और कुंभकरण के विशालकाय पुतले धूं-धूं कर जलकर ढेर हो गए। पुतलों का दहन होते ही पूरा स्टेडियम जय-जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, समिति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इससे पहले शाम 5 बजे बैतूल गंज स्थित पंजाबी श्रीकृष्ण मंदिर से भगवान श्रीराम का विजय जुलूस निकला। भगवान राम के साथ लक्ष्मण और हनुमान जी भी थे। विजय जुलूस में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी, महिलाएं, युवक-युवतियां, बच्चे और नगरवासी शामिल हुए। विजय जुलूस गंज क्षेत्र से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा। युवाओं की टोली डांडिया करते हुए जुलूस के आगे-आगे चलते हुए सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। विजय जुलूस के स्टेडियम पहुंचने पर वहां उपस्थित श्रद्घालुओं ने जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भगवान राम की आगवानी की। इससे पहले से ही स्टेडियम में शानदार रंगीन आतिशबाजी शुरू हो गई थी। हजारों लोग बच्चों और परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। वे मंत्रमुग्ध होकर आतिशबाजी का आनंद उठाते रहे। स्टेडियम राम-रावण युद्ध के मंचन को दिखाए जाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जिससे सीधा प्रसारण मैदान में किया जा रहा था।...
फोटो - http://v.duta.us/PFbUGwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/vfePJQAA