पण्डित जी ने राजनीति में खेली थी लम्बी पारी, खादी में भी बड़ा योगदान
दौसा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल रहे पण्डित नवल किशोर शर्मा ने राजनीति में लम्बी पारी खेली थी। उनका राजनीति के साथ खादी में भी बड़ा योगदान माना जाता है। पण्डित नवल किशोर शर्मा का जन्म दौसा में 5 जुलाई 1925 को हुआ था। उनके पिता का नाम मूलचन्द शर्मा एवं मां का नाम मुन्नी देवी शर्मा था। उनका निधन 8 अक्टूबर 2012 में हुआ था। वे राजनीति के शुरुआती दौर में दौसा नगरपालिका के चेयरमैन चुने गए थे। वहीं दौसा पंचायत समिति में प्रधान पद पर भी निर्वाचित हुए थे। इसके बाद पण्डित जी ने सांसद से मंत्री व गुजरात के राज्यपाल पद तक की कुर्सी को सम्भाला।...
फोटो - http://v.duta.us/Fg79TAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mp-PhAAA