पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
मिर्जापुर मौसमपुर में हुई थी विवाहिता की हत्या
जरीफनगर (बदायूं)। मिर्जापुर मौसमपुर गांव में हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। वह गांव से भाग गया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मौसमपुर गांव में रूपवती पत्नी सुरेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल वालों ने बताया था कि रूपवती ने फंदे पर लटककर जान दे दी है। उसका पति शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था लेकिन मायके वालों के शक जताने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या बताई गई थी। उस दिन तो किसी ने इस मामले में तहरीर नहीं दी थी लेकिन अब पुलिस ने रूपवती के भाई सूरजपाल पुत्र जगदीश की तहरीर पर पति सुरेंद्र पुत्र दंगल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ राकेश चौहान ने बताया कि हत्या के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/EQHpcQAA