पानी बंटवारा विवाद : जयपुरवासियों को ईस्टर्न कैनाल और ब्राहृणी नदी दोनों में से एक ही प्रोजक्ट का मिलेगा पानी!
भवनेश गुप्ता . जयपुर। पानी बंटवारे के विवाद ने जयपुरवासियों के बेहद जरूरी ब्राहृमणी नदी प्रोजेक्ट को खटाई में डाल दिया है। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल और ब्राहृमणी नदी दोनों ही प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश सरकार के साथ पानी बंटवारे का विवाद बना हुआ है, जो केन्द्रीय जल आयोग तक पहुंचने के बाद भी सुलझ नहीं पाया है। यही कारण है कि अब राज्य सरकार इन दोनों में से एक ही प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। इसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपए के ब्राहृमणी नदी प्रोजेक्ट को रोका जा सकता है।
इसके पीछे ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में बीसलपुर बांध व जयपुर भी शामिल होने का भी तर्क दिया जा रहा है। जल संसाधन विभाग अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही प्रोजेक्ट में जयपुर शामिल है और ईस्टर्न कैनाल परियोजना ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में इसी परियोजना के जरिए जयपुर तक पानी लाने पर काम शुरू होगा। अब केन्द्र सरकार से 37 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट पर पूरी तरह फोकस कर दिया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/e3ZbMAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/xjbiXwAA