पीबीएम अस्पताल : मरीज के पास गिरा पंखा, हादसा टला
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल pbm hospital bikaner के जनाना 'एमÓ वार्ड में मंगलवार को महिला मरीज के पास अचानक एक छत पंखा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय मरीज के आसपास कोई नहीं था जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। पंखा गिरते ही वार्ड में उपस्थित मरीज और उनके परिजन सकते में आ गए। महिला मरीजों की मानें तो पिछले तीन-चार दिन से छत पंखें में चलने के दौरान आवाज आ रही थी। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। जबकि पंखा खराब होने की शिकायत वार्ड के नर्सिंग स्टाफ और यहां राउण्ड में आने वाले चिकित्सकों से भी की थी।...
फोटो - http://v.duta.us/BhPjqwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/w6ESDQAA