परतापुर में पहली बार पार्षद चुन रहे वार्ड के लोग बोले- 'पार्षद ऐसा हो जो जीतने के बाद भूले नहीं'
परतापुर/बांसवाड़ा. कस्बे के वाङ्क्षशदे पहली बार अपना पार्षद चुनेंगे। पहली बार नगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा लेंगे। लोगों का मत है कि पार्षद ऐसा होना चाहिए जो जीतने के बाद लोगों को न भूले ओर लोगों के साथ खड़ा रहे, ताकि विकास के सौपान तय किए जा सकें। राजस्थान पत्रिका की ओर से चैंजमेकर अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड नंबर पांच में बैठक की गई। बैठक में लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। लोगों का ज्यादा फोकस इस बात पर था कि पार्षद के पास वार्ड के विकास के लिए अपना विजन होना चाहिए। साथ ही वार्ड के ऐसे लोगों का साथ ले जो विकास की गति देने में मदद करें और विजन को अच्छे से समझ सकते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/1cub3wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/PKaCMwAA