प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में बालक डूबा, इलाज में देरी से हुई मौत
शमसाबाद क्षेत्र के कालूपुरा से प्रतिमा विसर्जन के लिए लोगों के साथ पिनाहट के अरनौटा घाट गए आठ वर्षीय बालक की उटंगन नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्राम कालूपुरा में मातारानी की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
मंगलवार को ग्रामीण पिनाहट के अरनौटा पुल के समीप उटंगन नदी में विसर्जन के लिए गए। गांव के गोविंद का पुत्र कन्हैया (8) भी लोगों के साथ ट्राली में सवार हो गया। लौटते समय लोगों ने देखा तो कन्हैया नहीं था। उसके कपड़े रखे हुए थे।
खोजबीन के दौरान वह नदी में उतराया दिखा। उसे निकालकर चिकित्सक के पास ले गए। जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया। पर, आगरा के लिए साधन नहीं मिलने पर लोग शमसाबाद अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कन्हैया कक्षा दो का छात्र था। उसकी मौत से घर में मातम पसरा है।
फोटो - http://v.duta.us/eeZN_AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YAEFBQAA