प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पांच कनपुरिया, पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरे को दी जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी में कानपुर के तीन पूर्व सांसद, एक पूर्व विधायक और एक युवा नेता को जगह मिली है। इनमें पूर्व राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, पूर्व सांसद राकेश सचान व राजाराम पाल और किदवईनगर से पूर्व विधायक अजय कपूर शामिल हैं। इनके अलावा एनएसयूआई के मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय को भी सचिव बनाया गया है।
गांधी परिवार के करीबी, ब्राह्मणों पर भी नजर
गांधी परिवार के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला दर्शनपुरवा के हैं। उन्हें बीते लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चुनने का भी जिम्मा सौंपा गया था। शहर की सियासत को बखूबी समझने वाले शुक्ला को प्रदेश कमेटी में रणनीति व योजना समिति (स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी) का सदस्य बनाया गया है। उनके जरिये ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश है।...
फोटो - http://v.duta.us/SOg11wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/BodtuQAA