प्रदेश का दूसरा कंप्यूटराइज्ड बांध होगा बीसलपुर, अब कम्प्यूटर तय करेगा बांध से पानी की निकासी, नया कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी शुरू
|
Tonknews
राजमहल. राज्य की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना वाला बीसलपुर बांध जल्द ही कंप्यूटराइज्ड होगा। इसके लिए बांध परियोजना की ओर से गेट संख्या दो के करीब पहाड़ी पर नया कंट्रोल रुम बनाने के लिए चट्टानों को तोडऩे आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है।
झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध के बाद राज्य का यह है दूसरा बांध होगा, जो पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड होने जा रहा है। जहां स्काडा सिस्टम लगाया जाएगा। बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता आरसी कटारा ने बताया कि केंद्रीय जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 3. 50 करोड़ रुपए की लागत पर बीसलपुर बांध को पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/zw5eggAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mYTUUAAA