प्रधानमंत्री 👤नरेंद्र मोदी का विशेष विमान एयर इंडिया का नहीं ✈️एयरफोर्स का होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान अब एयर इंडिया का न होकर एयरफोर्स का हो सकता है। इस विमान की खास बात ये है कि इस पर किसी भी मिसाइल का असर नहीं होता है। प्रधानमंत्री को मिलने वाला ये विमान जून 2020 तक भारत में आ जाएगा। खबर है कि लंबी दूरी के दो बोइंग 777-300ईआर विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे ना कि एयर इंडिया को मिलेंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक विमान में एंटी मिसाइल तकनीक लगी होगी. खबर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोइंग 747-200बी विमान का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अब भारत के प्रधानमंत्री के लिए भी बोइंग 777-300ईआर विमान लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इस विमान को एयर इंडिया के बजाय भारतीय वायु सेना के नियंत्रण में रखा जाएगा।
दरअसल सरकार ने एयर इंडिया में अपने हिस्से को विभाजित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो बोइंग 777 विमानों को लेने वाली एजेंसी पर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री के विमान का कॉल साइन भी एयर इंडिया वन से एयर फोर्स वन में बदल जाएगा।
फोटो - http://v.duta.us/EV7GVwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KNuypwAA