प्रधान प्रत्याशी के समर्थक को पिस्टल दिखाकर धमकाया
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। चुनावी रंजिश के चलते दुर्गापालपुर परमा के निवर्तमान प्रधान संजय राणा ने सोमवार रात प्रधान पद के विपक्षी प्रत्याशी के समर्थक को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पहले तो धमकाया, इसके बाद उसके सिर के ऊपर से हवा में तीन फायर कर जान से मारने की धमकी दी। इससे गुस्साए विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों ने सोमवार रात और मंगलवार सुबह हल्दूचौड़ चौकी का घेराव किया। पुलिस के निवर्तमान प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से ग्रामीण शांत हुए।
दुर्गापालपुर परमा के प्रधान प्रत्याशी अनीता बोरा पत्नी जीवन बोरा के समर्थक महेश पांडे निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल ने बताया कि वह सोमवार रात रामलीला की तालीम से आ रहा था। तभी बेरीपड़ाव-हिम्मतपुर चौम्वाल चौराहे पर दुर्गापालपुर परमा के निवर्तमान प्रधान संजय राणा ने अपने दो-तीन साथियों के साथ पहुंचकर पहले गालीगलौज की, इसके बाद अपनी कार से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उसे धमकाया और फिर उसके सिर के ऊपर हवा में तीन फायर झोंककर जान से मारने की धमकी दी।...
फोटो - http://v.duta.us/giWDYAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/7JooLQAA