प्रभु महावीर की रथयात्रा का हुआ स्वागत
करहल(मैनपुरी)। पुराना थाना रोड स्थित एक मकान की खोदाई में निकली भगवान महावीर की अतिशयकारी प्रतिमा की मंगलवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गई। प्रात: जिनेंद्र अभिषेक के साथ सुबह 11 बजे रथयात्रा का शुभारंभ जैन भवन नसिया जी से हुआ। इस दौरान वातावरण भगवान महावीर के जयघोष से गुंजायमान रहा।
अहिंसा पेट्रोल पंप पर जिनेंद्र भगवान की आरती की गई। रथयात्रा में जैन समाज के लोगों ने हिस्सेदारी की। सभी अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थेे। रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। लोगों ने कई स्थानों पर आरती उतारी। रथ यात्रा का समापन नसियां जी पहुंचकर हुआ।
सायंकाल में भगवान की आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। रथयात्रा में आगरा के महापौर नवीन जैन, सीओ पुलिस भोगांव प्रियांक जैन, अवधेश दुबे, अनिल कुमार जैन, शैलेंद्र जैन अहिंसा, हिमांशु जैन, अनुज जैन, सुशील जैन लल्लन, मनीष जैन, अक्षय जैन, अमित जैन भोले, अजीत जैन, विशाल रपरिया, अवनीश जैन, अंशुल रपरिया मौजूद रहे।
फोटो - http://v.duta.us/_hNqEgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/FhZj6AAA