प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, 'किसानों की याद सिर्फ विज्ञापन में आती है'
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने महोबा और हमीरपुर में कथित तौर पर दो किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा।
प्रियंका ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है। यूपी में बीजेपी सरकार को किसानों की याद केवल विज्ञापन में आती है।
प्रियंका ने लिखा-उप्र सरकार ने किसानों को परेशान करने के कई तरीके ईजाद किए हैं। कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया। बिजली बिल के नाम पर उनको जेल में डाला।...
फोटो - http://v.duta.us/SlFzQAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/5S5uSAAA