प्रेरणा एप के जरिए शिक्षकों पर कसने लगा शिकंजा
'प्रेरणा' एप के जरिए शिक्षकों पर कसने लगा शिकंजा
ललितपुर। शासन ने शिक्षकों के विरोध को देखते हुए भले ही 'प्रेरणा' एप पर उपस्थिति को ऐच्छिक कर दिया हो लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं को इसके दायरे में लाना शुरू कर दिया है। इससे शिक्षकों में बेचैनी देखी जा रही है।
शिक्षा विभाग के प्रदर्शन को सुधारने के लिए एप लाया गया है। जिस दिन से इसे लागू किया गया है, उसी दिन से शिक्षक इसकी मुखालिफत कर रहे हैं। शिक्षकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए शासन ने एप पर सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति लेने के मामले में ढिलाई बरत दी है। शिक्षकों को टैबलेट वितरित होने तक इसे ऐच्छिक कर दिया है, ताकि विरोध को कम किया जा सके। अब लखनऊ में बैठे अफसरों ने कुछ समय की शिथिलता के बाद दोबारा एप को सक्रिय करना आरंभ कर दिया है। बीते दिनों शिक्षकों के सभी प्रकार के अवकाश आनलाइन करने के निर्देश दिए गए। इस पर शिक्षक पुन: आग बबूला हो गए। यह मामला ठंडा हुआ कि कायाकल्प, मध्याह्न भोजन योजना की सूचना एप पर लेने के निर्देश दे दिए गए।...
फोटो - http://v.duta.us/zTr0xgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Bgwb-wAA