परिवहन सुविधाओं से मरहूम हैं दस पंचायतें, लटक यात्रा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
आवां. आजादी के सात दशक गुजर जाने के बाद भी क्षेत्र में कई पंचायत मुख्यालय डामरीकृत सडक़ की बाट जो रहे हैं तो कई सडक़ होने पर भी परिवहन के साधनों से वंचित है। सीतापुरा, राजकोट, टोड़ा का गोठड़ा, टोकरावास, ख्वासपुरा और कनवाड़ा सहित दस पंचायत मुख्यालयों पर परिवहन के साधनों का टोटा होने के कारण इन गांवों के लोगों को या पैदल आवां तक आना पड़ता है या अन्य किसी साधन की लिफ्ट लेकर आना पड़ता है।
ऐसे में इन गावों के लोग बारिश में रास्ते अवरुद्ध हो जाने से परेशान हैं। इन से गांवों से जुड़े कल्याणपुरा, बिसनपुरा, नयागांव, ढीकला, लक्ष्मीपुरा, धारोला, धन्ना का झोंपड़ा, गुलाबपुरा, संग्रामगंज, माधोराजपुरा सहित दर्जनों गांवों में लोग आज भी निजी साधनों के भरोसे सफर तय करने को मजबूर हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/FKWwAAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/BToelQAA