पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर रात भर पीटा, फिर मरा समझकर छोड़ गए
धौलपुर. राजस्थान (Rajasthan) में अपराधियों को सुधारने वाली पुलिस का इन दिनों समय खराब चल रहा है. धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एमपी सीमा पर स्थित चंबल (Chambal) पुल से एक दर्जन बदमाशों ने दो पुलिस कांस्टेबलों (Police Constables) का अपहरण (Abduction) कर लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद आरोपी कांस्टेबलों को मृत समझकर उनकी बाइक लेकर फरार हो गये. घायलों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी ने यह बात बताई
जिला चिकित्सालय (District hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए कांस्टेबल (Constable) विजयपाल सिंह और हरिओम यादव को देखने पहुंचे एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कोतवाली थाने में तैनात दोनों कॉस्टेबल रोज की तरह चंबल पुल की ओर एमपी सीमा (MP Border) तक गश्त पर थे. इसी बीच एमपी की तरफ से कार और बाइक सवार दर्जनभर लोगों ने आकर राजस्थान (Rajasthan) की सीमा में दोनों कांस्टेबलों की बाइक रुकवाकर उनसे हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी दोनों कांस्टेबलों को एमपी की तरफ खींच कर ले गए. जहां आरोपियों ने बेल्ट और डंडों से कांस्टेबलों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया....
फोटो - http://v.duta.us/gr-rJwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/KJKQNQAA