पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर चालक ने धुना, फिर फरार
जम्मू। पुलिस के कांस्टेबल को ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोकना महंगा पड़ गया। चालक और उसके सह चालक ने कांस्टेबल की जमकर धुनाई की और फरार हो गए। कांस्टेबल पर हमला करने को लेकर दोमाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मुराद अली दोमाना नाके पर तैनात था। यहां उसने एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका। उस पर दो लोग सवार थे। दोनों की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। आपस में गाली गलौज शुरू हुई हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैक्टर चालक ने अपने सहयोगी के साथ मुराद अली पर हमला कर दिया। उसकी पिटाई की और फरार हो गए। पुलिस ने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/MQ3zWgAA