पुलिस की सख्ती के असर से Rto में बढ़ी भीड़, आवेदकों को टेस्ट के लिए मिल रही नवंबर- दिसंबर की तिथि
महासमुंद. आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। एक तरफ आवेदकों को नवंबर व दिसंबर की तिथि टेस्ट के लिए मिल रही है। वहीं छुट्टी के दिन भी लोगों को टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है। मंगलवार को विजयादशमी की छुट्टी थी और कई आवेदक टेस्ट देने के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी। कई आवेदक 150 किमी का सफर तय कर आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे।
मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की तादाद बढ़ी है। प्रतिदिन डीएल बनवाने के लिए आरटीओ में भीड़ बढ़ रही है। मंगलवार को 15 से 20 लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। रामपुर से आए संजय प्रधान, भूषण लाल साहू, महेंद्र चौधरी ने बताया कि सरकारी आवकाश के दिन तिथि नहीं देनी चाहिए थी। हम 155 किमी का सफर कर आए हैं। अवकाश के दिन भी कार्यालय में ऑडिट का काम चल रहा है, कहकर हमें फिर से ऑनलाइन में तिथि बदलने के लिए कहा जा रहा है। गौरतलब है कि दो महीने तक डीएल के लिए तिथि नहीं मिल रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/OWUDGgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/jkPE5wAA