पुलिस लाइन में कलेक्टर और एसपी ने पूजा कर चलाए शस्त्र
रतलाम. विजयादशमी पर जहां पूरे देश में विधिविधान से शस्त्र पूजा की गई। वहीं रतलाम में भी पुलिस लाइन में दशहरे के पावन पर्व पर कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने हवन करके शस्त्र पूजा की। इसके बाद विभाग के वाहनों का पूजन किया गया। इन कार्यों के बाद कलेक्टर चौहान और एसपी तिवारी ने सरकारी हथियारों से हर्ष फायर किया।
पहले गन को जांचा - पुलिस अधीक्षक तिवारी ने हर्ष फायर करने के पहले जवान से गन ली और पहले उसे जांचा और इसके बाद सभी स्थितियां सही पाए जाने पर हर्ष फायर किया। इसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने पिस्तौल से हर्ष फायर कर परंपरा का निर्वहन किया। इस दौरान तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।...
फोटो - http://v.duta.us/1MyUtgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/AYlw_gAA