पुष्पेंद्र यादव केस: अखिलेश बोले- यूपी के सभी फर्जी एनकाउंटर की जांच Hc के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को झांसी (Jhansi) के लिए रवाना हो गए. अखिलेश यादव झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव (Pushpendra Yadav) के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनके झांसी में रात्रि प्रवास का भी प्लान है. इससे पहले पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है. वह जनता की आवाज को बूटों तले रौंदते हुए मनमानी पर उतर आयी है. लोकतंत्र में संविधान और नैतिक मूल्यों को दरकिनार करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार को भ्रम है कि उसके अवांछित आचरण की जनता उपेक्षा कर देगी या मौन रहकर सह लेगी लेकिन अत्याचारी जान लें इंसाफ की सुबह होकर रहेगी....
फोटो - http://v.duta.us/zHn_ZQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/BLRKpQAA