पुष्पेंद्र यादव मामला: शिवपाल के बेटे ने घर जाकर जाना हाल, बोले- यह एनकाउंटर नहीं हत्या है
पुलिस मुठभेड़ में पुष्पेंद्र यादव की मौत के बाद से करगुवां खुर्द गांव में सियासीदलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अब तक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा अन्य नेता भी पहुंच चुके हैं। वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपल यादव के बेटे आदित्य यादव ने भी मंगलवार देर रात झांसी जाकर पुष्पेंद्र के परिजनों से मुलाकत की।
उन्होंने पुष्पेंद्र यादव की पत्नी को न्यान दिलाने का भरोसा दिया। आदित्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एनकाउंटर नहीं हत्या है। घूसखोरी को छिपाने के लिए पुलिस ने एक बेगुनाह को मार डाला।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार दोपहर एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने झांसी स्थित करगुआ खुर्द गांव पहुंचे। पुष्पेंद्र के आवास पर पहुंच कर अखिलेश ने उसके परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया।...
फोटो - http://v.duta.us/UU3BKwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/uK387wAA