पहले पति को लगा करंट, फिर बचाने दौड़ी पत्नी भी आई चपेट में, दोनों की मौत
नालंदा. बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां करंट (Current) लगने से एक दंपति (Couple) की मौत हो गई. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं, इस घटना से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के कहटा गांव का है. कहा जा रहा है कि बुधवार को इस गांव में करंट लगने से एक दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि कहटा निवासी अनिल मिस्त्री अपने घर मे बिजली खराब होने पर ठीक कर रहे थे. तभी वो करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद उसकी पत्नी उर्मिला देवी उर्फ शैला देवी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. ऐसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई....
फोटो - http://v.duta.us/NNDOJwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hu9cxwAA