पहली बार जोधपुर से बेंगलूरु सीधी फ्लाइट, इन एयरलाइंस ने शुरू की विमान सेवा
गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने जोधपुर के यात्रियों के लिए दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी जोधपुर से बेंगलूरु के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। पहली फ्लाइट 27 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन बेंगलूरु से जोधपुर पहुंचेगी। उधर स्पाइस जेट कंपनी 20 नवंबर से जोधपुर से पुणे के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। जोधपुर से इन दोनों शहरों के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा उपलब्ध हो रही है।
इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9.40 पर बेंगलूरु से उड़ान भरेगी जो दोपहर 12.05 पर जोधपुर पहुंचेगी। बेंगलूरु से जोधपुर यात्रा में 2.25 घंटे लगेंगे। जोधपुर से बेंगलुरु की फ्लाइट दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी जो अपराह्न 3.20 पर बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके लिए इंडिगो में बुकिंग शुरू कर दी है। जोधपुर से बेंगलुरु का किराया करीब 4400 रुपए रखा गया है। गौरतलब है कि इंडिगो ने 5 सितंबर को जोधपुर से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू की थी। इसके करीब 10 दिन बाद मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू की।...
फोटो - http://v.duta.us/IjBbIwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mnSo-gAA