बिजली के तार गिरने से दस बीघा गन्नें की फसल जली
बिजली के तार गिरने से दस बीघा गन्नें की फसल जली
गढ़मुक्तेश्वर। गांव मानकचौक में बिजली का तार टूटकर गिरने से किसान की दस बीघा गन्ने की फसल पर जल गई। जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
गढ़ क्षेत्र के गांव मानकचौक निवासी किसान रतन सिंह ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से 11 हजार की लाइन गुजर रही है। मंगलवार की देर शाम जर्जर लाइन का तार बिजली आने के दौरान अचानक टूटकर उसके गन्ने के खेत में जा गिरा। तार से निकली चिंगारी से फसल ने आग पकड़ ली। जिसकी सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। जिसके बाद किसानों और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। किसान ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक 10 बीघा फसल जल चुकी थी। पीड़ित का कहना है कि फसल जलने से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Ifk6KQAA