बेटे वैभव की Rca में ताजपोशी को लेकर घिरे सीएम अशोक गहलोत, दी ये सफाई
जयपुर. वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के इकलौते बेटे हैं. लेकिनअब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बेटे की ताजपोशी को लेकर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. अशोक गहलोत ने बेटे की सियासत से खुद को अलग करते हुए कहा कि वैभव और उनकी सियासत (Politics) अलग अलग है. गहलोत ने बार-बार उनका नाम वैभव गहलोत के साथ सियासी मामलों में जोड़ने पर भी आपत्ति जाहिर की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, 'बार-बार ये क्यों लिखा और दिखाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत.' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ये सफाई तब देनी पड़ी जब राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी को लेकर सवाल खड़े हुए....
फोटो - http://v.duta.us/DkZdaAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/dFmctQAA