बड़ी खबर : दो युवक नदी में डूबे, एसडीआरएफ की टीम खोज में जुटी
ग्वालियर। माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक युवक डबरा के बेरखेड़ा गांव के पास नोन नदी में डूबा, जबकि दूसरा युवक भितरवार के धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में डूबा है। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन देर रात तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। हालांकि डबरा और भितरवार में प्रशासनिक अमला उनकी खोजबीन में रात तक मौके पर रहा।डबरा गांव में सजी माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए वहां के लोग बेरखेड़ा गांव के पास नोन नदी पहुंचे। इस दौरान दो युवक नदी के भंवर में फंसकर डूब गए।...
फोटो - http://v.duta.us/dtJzsgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VcHyKQAA