बड़ी खबर : हवा में 'जहर' घोल गए वॉटरप्रूफ रावण, लोगों में फैल सकता है कैंसर
संदीप पारे @ इंदौर. स्वच्छता में नंबर वन शहर प्लास्टिक मुक्त श्रेणी में भी पहले क्रम पर आने के प्रयास में जुटा है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को दशहरे पर बारिश की चिंता में सैकड़ों वाटरप्रूफ 'प्लास्टिकासुर' रावण बनाए गए, लेकिन यह रावण करेला ऊपर से नीम चढ़ा साबित हुआ। प्लास्टिक कोटेड रावण के दहन से दोगुना प्रदूषण फैला। साथ ही पटाखे और प्लास्टिक के पुतले जलाने से विषैली डायऑक्सिन और फ्यूरॉन गैसेस की बुराइयां आबोहवा में बढ़ गई। ये गैसेस हवा में बढऩे से श्वसन तंत्र प्रभावित होती है। इससे कैंसर का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/lyqMbwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/XrmsbgAA