बड़ा हादसा : विसर्जन करने जा रहे 4 बच्चों को लगा करंट
रायसेन। जिले के थाना भारकच्छ के तहत गूगलवाड़ा में बीती रात दुर्गा प्रतिमाओं की झांकियों का विसर्जन चल समारोह निकाला जा रहा था। तभी गांव की एक दुर्गा अंबेरानी की झांकी के पंडाल का ऊपरी छोर बिजली के तार से अचानक टकरा गया। जिससे तार से चिंगारियां गिरने लगीं। बिजली करंट की चपेट में आने से ट्रेक्टर ट्राली में सवार चार बालक आग की चिंगारियों से झुलस गए। संयोग से इन चार बालकों को ही करंट लगा। वरना एक बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।
डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया
करंट से झुलसे चार बालकों को ग्रामीणों व परिजनों ने रात में ही तत्काल होशंगाबाद के सरकारी अस्पताल मेें दाखिल कराया गया ।यहां बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे उनकी हालत में सुधार आने के बाद फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।...
फोटो - http://v.duta.us/uvkrtwEA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/tyL2HQAA