बंदूकबाज़ नेता... हरिद्वार के एक और बीजेपी नेता का वीडियो वायरल, खुलेआम गोली दागते दिखे
हरिद्वार. उत्तराखंड (Uttarakhand) में ट्रिपल इंजन सरकारों वाली बीजेपी के नेता (BJP Leaders) आजकल गलत कारणों से सुर्खियों में आ रहे हैं. मंगलवार को एक बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ (Suresh Rathore) ने अपनी विधानसभा में 52 फ़ीसदी आबादी पाकिस्तानियों (Pakistani) की होने का विवादित बयान दे दिया था. इससे बाद से प्रदेश की राजनीति गर्म है. देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा (Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama) सिंचाई विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण करने की वजह से विवादों में हैं तो अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी के एक नेता फ़ायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. न्यूज़ 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन बता दें कि यह वीडियो वायरल हो रहा है....
फोटो - http://v.duta.us/FMPM4wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Gy_3qAAA