बनारस से आए पंडितों ने की सतलुज आराधना
रामपुर बुशहर। गंगा नदी की तर्ज पर एसजेवीएन की ओर से शुरू की गई सतलुज आराधना का आयोजन सोमवार को दत्तनगर में किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर रामपुर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने मुख्यातिथि का ढोल-नगाढ़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत स्टेशन ने सोमवार को सतलुज नदी की आराधना का आयोजन किया। एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ। बनारस से आए प्रसिद्ध पंडितों ने सतलुज नदी की आराधना की। वेद मंत्रों के उच्चारण से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। पंडितों गंगा की तर्ज पर पारंपरिक विधि विधान से सतलुज नदी की आराधना की।...
फोटो - http://v.duta.us/vGrG6wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/SJBKLgAA