बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी से नीचे गिरा युवक, फोटो लेने की कोशिश में फिसला पैर
राजनांदगांव. मंदिर दर्शन करने आए एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. घटना राजनांदगांव (Rajanandgaon) जिले के डोंगरगढ़ (Dongargarh) इलाके में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने एक युवक अपने परिवार के साथ आया था. दर्शन करने के बाद ये शख्स आस-पास की फोटो खींचने लगा. इस दौरान अचानक उसका पैस फिसला और वो सीधे पहाड़ के नीचे गिर गया. हादसे की खबर मिलते ही मंदिर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
ऐसे हुआ हादसा...
फोटो - http://v.duta.us/5-sV_gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/U3ZvpAAA