बलात्कार के आरोप में निजी बस का परिचालक गिरफ्तार
भीलवाड़ा. प्रतापनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला को बहकाने और बलात्कार करने के मामले में निजी बस के परिचालक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि बनका खेड़ा निवासी दिनेश जोशी को गिरफ्तार किया। ३ अक्टूबर को पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि वह मजदूरी करती है। चार माह दिनेश जोशी के सम्पर्क में आई। भीलवाड़ा से मांडलगढ़ मार्ग पर चलने वाली निजी बस के परिचालक दिनेश ने शादी का झांसा देकर पीडि़ता के घर पर बलात्कार किया। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट की। बाद में शादी से मना कर दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/R2RN5QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Dd75OwAA