बलिया में बैरिया-रानीगंज को जोड़ने वाला भांगड़नाला पर बना पुल का दक्षिणी एप्रोच पानी में बहा
बलिया जिले के बैरिया-रानीगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा की चहल-पहल के दौरान मंगलवार को रानीगंज बाजार में भांगड़नाला पर बने पुल का दक्षिणी एप्रोच पानी के तेज बहाव से बह गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। अन्यथा जब ये हादसा हुआ, वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
इससे बीबी टोला और रानीगंज बाजार का संपर्क टूट गया। इसके पास ही एक नया पुल निर्माणाधीन है। नए पुल के निर्माण के लिए मिट्टी भरकर बहाव को रोका गया था।
करीब 32 किमी लंबा यह नाला घाघरा नदी से निकलकर जयप्रकाश नगर में गंगा से मिल जाता है। दो दिन पहले पुल निर्माण के लिए ठेकेदारों ने नए पुल के नीचे से मिट्टी निकलवाई थी।...
फोटो - http://v.duta.us/UgNwewAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/sgBsQwAA