बांसवाड़ा में दशहरा मेले से लौटते बेकाबू जीप गड्ढे में अटकी, दर्दनाक हादसे में एक बालिका की मौत, 25 लोग घायल, मची चीख-पुकार
बांसवाड़ा. शहर के समीप चाचाकोटा के आला पृथ्वीगढ़ में मंगलवार शाम बांसवाड़ा से दशहरा मेला देखने के बाद लौटते समय बच्चियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में अटक गई, लेकिन पलटी खाने के डर के मारे ऊपर और भीतर बैठी बच्चियां हड़बड़ाहट में कूदी, जिससे एक बालिका की मौत हो गई और 25 जने घायल हुए। हादसे की जानकारी पर बड़ी संख्या ग्रामीण पहुंचे और घायल बच्चियों को अस्पताल रवाना किया। सूचना पर कलक्टर अंतर सिंह व पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई। एसपी ने बताया कि हादसा हड़बड़ाहट की वजह से हुआ। जीप गड्ढे में रुक गई, लेकिन बच्चियों को लगा कि जीप पलटने वाली है। इसके चलते वे जीप से कूदने लग गई। इसमें कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के बल। इसके अलावा एक-दूसरे के ऊपर गिरी। इससे बच्चियों के चोटें आई हंै। हादसे में काकनसेजा चाचा कोटा की 18 वर्षीय ममता की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।...
फोटो - http://v.duta.us/OJ5txwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/7BYjkwAA