बिहारशरीफ से रजरप्पा जा रही यात्री बस हजारीबाग के चरही में दुर्घटनाग्रस्त, बिहार के तीन लोगों की मौत, 21 घायल
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये. मृतकों में दो महिला शामिल हैं, जबकि घायलों में भी कई महिलाएं हैं. घायल हुए 21 लोगों में सात लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी को रेफर कर दिया गया है. मृतक तीनों लोग बिहार के रहने वाले हैं.
मृतकों की पहचान नालंदा जिला के बेना थाना के गराय बिगहा की किमी देवी, सिलाव के नांदगांव की पिंकी देवी और गराय के रंजीत कुमार के रूप में हुई है. ये लोग तीन साल के कारू का मुंडन कराने के लिए रजरप्पा जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर स्थित चरही ऊपी घाटी में बस (BR 21 G1295) डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. घटनास्थल पर ही दो महिला और एक पुरुष ने दम तोड़ दिया....
फोटो - http://v.duta.us/2c9ADAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/WquOpAAA