बिहार उपचुनाव: Rjd ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तेजप्रताप-शरद समेत ये 40 चेहरे शामिल
पटना. राजद बिहार में विधानसभा (Assembly Election) की पांच और लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आशा के मुताबिक स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में लालू यादव (Lalu Yadav) के पूरे परिवार को जगह मिली है. इस सूची में वो सारे चालीस नाम हैं जो लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं.
शरद का भी ख्याल
RJD के स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है. राबड़ी देवी के अलावा इस लिस्ट में लालू परिवार से सांसद मीसा भारती, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल है. स्टार प्रचारकों की सूची में लालू के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल है. स्टार प्रचारक में जो चौंकाने वाला नाम है वो है आरजेडी के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़कर हारने वाले शरद यादव. पार्टी ने उनको भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है....
फोटो - http://v.duta.us/AQCk3QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/X7forwAA