भक्तों ने किस लिए लगाए दुर्गा मां के जयकारे
चित्तौडग़ढ़. नवरात्र अनुष्ठानों का समापन पर मंगलवार को दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूर्णभक्ति भाव से माता दुर्गा को विदा किया। शहर में गंभीरी नदी में दिनभर भक्तगण दुर्र्गा प्रतिमाएं लेकर विसर्जित करने के लिए पहुंचते रहे। विसर्जन से पूर्व पांडाल में हवन किए गए। श्रद्धालु मां दुर्गा के जयकारे लगाते हुए जुलूस के रूप में गंभीरी नदी तक पहुंचते रहे। मां दुर्गा को विदा करने के लिए हर उम्र-आयु वर्ग नदी तट पर सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। शहर में विभिन्न जगह स्थापित दुर्गा पांडाल की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए गंभीरी नदी तट पर पहुंची। घरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का भी विधि विधान से पूजन कर नदी तट पर विसर्जन किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/4vffIgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/IryBaQAA