भिंड: थाने से 500 मीटर मीटर दूर लाखों की डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की वारदात
भिण्ड के देहात थाना क्षेत्र (Dehat thana) के जामना नगर इलाके में नकाबपोश बदमाशों (masked criminals) ने एक घर को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर दंपति को बंधक (Hostage) बनाकर डकैती (Dacoity) की घटना को अंजाम दिया. आधे घंटे तक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लाखों के जेवरात समेटकर ले गए. पुलिस (Police) ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में खास बात ये है यह घटना थाने के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है और पुलिस को कानों-कान खबर नहीं लगी.
छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश...
फोटो - http://v.duta.us/yABBqwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bpi0_AAA