भारतीय छात्र की पोखरा के एक होटल में मिली लाश, एमबीबीएस की कर रहा था पढ़ाई
भारत नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मुंबई निवासी एक भारतीय छात्र का शव पोखरा के एक होटल में नेपाल पुलिस ने बरामद किया है।
मंगलवार की सुबह पोखरा लेक साइड के किनारे एक होटल में ठहरे एक व्यक्ति की लाश होटल संचालक की सूचना पर पोखरा पुलिस ने बरामद किया है।
युवक की जेब मे मिले भैरहवा मेडिकल कालेज के परिचय पत्र से उसकी पहचान नेरदिन चेस्ट निवासी मुंबई के रूप में हुई है। पोखरा डीएसपी एस के ग्वाली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर भैरहवा मेडिकल कालेज प्रसाशन को सूचित कर दिया गया है।
फोटो - http://v.duta.us/6uDTkAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/XKuuAQAA