मगरमच्छ ने युवक को बनाया निवाला
सिंगाही (लखीमपुर खीरी)। गांव सिन्हौंना में धान के खेत की रखवाली के लिए गए राहुल पाल (21) को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया। दूसरे दिन मंगलवार को तलाश करते वक्त उसका शव जौरहा नदी के किनारे मिला। चार मगरमच्छ उसे खा रहे थे। किसी तरह अधखाया शव मगरमच्छों से छुड़ाया गया। घटना के बाद से मगरमच्छों की वजह से लोगों में दशहत है।
राहुल के पिता कजरू उर्फ बालकिशन के पिता ने बताया कि आवारा पशुओं से धान की फसल बचाने के लिए बेटा सोमवार सुबह खेत गया था। दिन भर जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले शाम को उसे खोजने निकले। नदी किनारे राहुल की चप्पल और पैरों के निशान दिखे। इससे परिवार वालों को शक हुआ कि वह नदी किनारे शौच को आया होगा जहां मगरमच्छ का शिकार बन गया होगा। परिवार वाले गांव के ही गोताखोर के साथ राहुल को नदी में तलाशने में जुट गए। रात हो जाने के कारण गोताखोर लौट आए।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/iUYKZQAA