मंगल गीतों के साथ माता की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
मैनपुरी। शारदीय नवरात्र के समापन के बाद मंगलवार को जिलेभर में माता दुर्गा की विसर्जन यात्राएं निकाली गईं। इस दौरान जमकर रंग और गुलाल की होली खेली गई। माता के भक्त माता के मंगल गीतों पर नाचते गाते विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
नगर के मोहल्ला राजा का बाग, देवी रोड, आवास विकास, स्टेशन रोड, करहल रोड आदि स्थानों पर स्थापित की गईं माता की मूर्तियां विसर्जित की गईं। इस दौरान शोभायात्रा में माता के भजनों पर लोग खूब थिरक रहे थे। माता की प्रतिमाओं का नगर की प्रमुख नहरों में विसर्जन किया गया।
भोगांव में मां दुर्गा की यात्रा में लगे जयकारे...
फोटो - http://v.duta.us/Htri9wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GGnT7gAA