मंच से रिमोट का बटन दबा, उधर धू-धू कर जलने लगे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ
दशहरे का पर्व मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। दशहरा ग्राउंड में मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल ने रिमोट का बटन दबाया तो 75 फुट के रावण, 65 फुट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले मैदान में धू-धू कर जल उठे। श्री रामलीला सभा द्वारा सेक्टर-4 के मैदान में विजयदशमी महोत्सव का आयोजन किया गया। दशहरा ग्राउंड में सूर्यास्त के समय रावण और उसके परिवार के पुतलों को अग्नि दी गई। इससे पहले जीप में सवार होकर मुख्य अतिथि ने ग्राउंड से लोगों को दशहरा पर्व की बधाई दी। रावण के पुतले में आग लगते ही दशहरा मैदान भगवान राम के जयकारों से गूंजने लगे। सभा के सचिव गौरव गर्ग के अनुसार करीब 25000 लोग रावण दहन देखने पहुंचे। दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से मंच बनाया गया। जहां शाम के समय करनाल के अलावा पंजाब के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान भगवान राम के भजनों पर दर्शक भी झूमे। मंच की व्यवस्था करनाल की प्रेम चावला एंड पार्टी ने की। इस दौरान कलाकारों ने रामलीला का मंचन भी किया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/X2g7fQAA