मुजफ्फरनगर: दबंगों ने स्कूल पर कब्जा कर लगाया ताला, बच्चों ने गेट पर ही जमाई पाठशाला
मुज़फ्फरनगर में जानसठ क्षेत्र में तीन दिवसीय छुट्टी का फायदा उठाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर कब्जा कर लिया। बुधवार को शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन यहां ताला लगा देखकर बच्चों ने गेट के बाहर की बैठकर पढ़ना शुरू कर दिया। आरोप है अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
जानसठ कस्बे के खतौली तिराहे पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जानसठ देहात की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा तीन दिन की छुट्टी का फायदा उठाकर स्कूल की जमीन पर बाउंड्री करके कांटे वाले तार लगाकर मेन गेट पर ताला कर कब्जा कर लिया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/XY4RtAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/iiAxBwAA