मुजफ्फरनगर: रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार को एक रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया बाजार में राधेश्याम सिंह का मैसर्स राधेश्याम के नाम से रुई पीनने का कारोबार है। राधेश्याम ने अपने मकान के निचले हिस्से में रुई की मशीन लगाने के साथ ही गोदाम भी बनाया हुआ है, जबकि ऊपरी मंजिल पर वे परिवार समेत रहते हैं। सर्दियों की आहट होने के चलते गोदाम में लाखों कीमत की रुई का स्टॉक लगा हुआ था। बुधवार दोपहर अचानक रुई के इस गोदाम में आग लग गई, जो हर तरफ रुई का ढेर होने से बड़ी तेजी से फैली और पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। आग लगते ही कारोबारी ने कर्मचारियों के साथ पहले तो खुद ही उस पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हालात काबू से बाहर होते देख दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। इस पर दमकल कर्मी तत्काल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की भयावहता देख दो ओर गाड़ियों को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद गोदाम से आग के दायरे में बाहर मौजूद रुई को किसी तरह बाहर निकालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की रुई का स्टॉक आग की भेंट चढ़ चुका था।...
फोटो - http://v.duta.us/K1IpmgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Uncx2AAA